उद्धव ठाकरे का दावा, देश को तानाशाही की ओर ले जा रही भाजपा

नागपुर। शिवसेना (यूटीबी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि भाजपा देश को तानाशाही की ओर ले जा रही है।

उन्होने एकनाथ शिंदे धड़े पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से महाराष्ट्र में काम नहीं चलेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने नागपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनसे राज्य की जनता के बीच जाकर उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गलत कामों से अवगत कराने का अनुरोध किया।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश तो जा सकते हैं, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जा रहे, जहां तीन मई से जारी हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने उन लोगों को अपने साथ लेकर हिंदुत्व को धोखा दिया है जो अन्य पार्टियों को छोड़ चुके हैं। उन्होंने शिंदे गुट और दो जुलाई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में टूट के बाद उसके नौ विधायकों के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने की ओर इशारा करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा, “हमारा हिंदुत्व शुद्ध और स्वच्छ है और हमारे हिंदुत्व में ऐसी धोखेबाजी के लिए कोई जगह नहीं है।” ठाकरे ने शिंदे धड़े का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग बाल ठाकरे का नाम ले रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि महाराष्ट्र में मोदी के नाम से काम नहीं चलेगा।

Leave a Reply