दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिल रही है सबसे अच्छी शिक्षा

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली रोबोटिक्स लीग और एचई-21 प्रदर्शनी के उद्घाटन से पहले आज कहा कि पूरे देश में शायद पहली बार दिल्ली में स्कूल स्तर पर रोबोटिक्स के क्षेत्र में कंपटिशन करने के बाद राज्य स्तर पर प्रतियोगिता किया जा रहा है।

इस तरह की उच्च स्तर की प्रतियोगिता देश में कहीं नहीं की गई। इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा दिल्ली सरकार के स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस (एसओएसई) के स्कूल हैं। आप की सरकार बनने के आठ साल बाद पूरी दुनिया के अंदर सबसे अच्छी शिक्षा आज हमारे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिल रही है।
उन्होंने कहा कि बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रोडक्ट बनाए हैं।हमारे समय में 11वीं क्लास में हम इस तरह के प्रोडक्ट बनाने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे। बच्चों द्वारा बनाए गए एक प्रोडक्ट में किसान को अपनी जमीन में कितनी सिंचाई करनी है, उसके बारे में बताया गया है। किसान कई बार ज्यादा पानी डाल देता है, उससे फसल भी खराब हो जाती है। कम पानी डालता है, वो भी ठीक नहीं है। बच्चों ने अपने इस प्रोडक्ट में मिट्टी के अंदर जगह-जगह सेंसर लगाए हुए हैं। मिट्टी को जितनी आर्द्रता चाहिए, उतना ही पानी फसल को देते हैं। यह बहुत अच्छी चीज है।

अगर इसे बड़े पैमान पर बढावा दिया जाए तो हमारे देश में खेती के क्षेत्र में बहुत बड़ा आंदोलन आ सकता है।
मुख्यमंत्री ने लीग में भाग लेने वाली रोबोटिक्स टीमों की प्रतियोगिताएं भी देखी और बच्चों का हौसला बढ़ाया। सबसे पहले टीम भावना से खेलने के लिए सभी को शपथ दिलाई गई। लीग की पहली प्रतियोगिता को देखने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ग्राउंड में गए। उन्होंने दोनों टीमों के सदस्यों से मिलकर बात की और उनको शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि यह दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली अपनी तरह की अनूठी प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों को रोबोटिक्स में अपने कौशल को विकसित करने और प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है, जो 21वीं सदी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। रोबोटिक्स में अपनी भागीदारी के माध्यम से छात्र क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सोल्विंग स्किल्स के साथ टीम में काम करना भी सीख रहे है।

Leave a Reply