बंगलादेश के कप्तान तमीम इक़बाल ने की संन्यास की घोषणा

चटगांव। बंगलादेश के कप्तान तमीम इक़बाल ने एकदिवसीय विश्व कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। संन्यास की घोषणा करते हुए भावुक हुए तमीम ने कहा, “यह मेरे करियर का अंत है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है।

तमीम इकबाल ने 9 फरवरी 2007 को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उसके बाद से लगातार 16 साल तक वो अपने देश को सेवाएं देते रहे। इस दौरान उन्होंने 241 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले लेकिन उन्होंने अब अचानक संन्यास लेकर बांग्लादेश की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ा दी हैं।
क्योंकि विश्व कप 2023 से पहले उन्हें एशिया कप 2023 में भी बांग्लादेश वनडे टीम की कप्तानी करनी थी। उनका ये फैसला अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को मिली शर्मनाक हार के बाद आया है। गौरतलब है कि अफगानी टीम ने बांग्लादेश को तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में उसी की जमीन पर 17 रन से शिकस्त देकर सबको चौंका दिया। तमीम भी इस मैच का हिस्सा थे और वो 21 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए थे।

Leave a Reply