कनाडा की एक यूनिवर्सिटी में चाकूबाजी मैं 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना के वक्त 50 से भी अधिक लोग मौजूद थे किसी के घायल होने की सूचना अब तक नहीं है।
पुलिस ने इस मामले में एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि हमला वाटरलू विश्वविद्यालय के हेगी हॉल में बुधवार को किया गया। घायलों को कितनी चोट आई है इसका तत्काल पता नहीं चल पाया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। हमले का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद ही अधिक जानकारी साझा की जाएगी।
वाटरलू विश्वविद्यालय के छात्र युसूफ कयामक ने मीडिया को बताया कि हमला ‘जेंडर स्टडीज‘ की कक्षा में हुआ। कयामक ने बताया कि हमले के समय कक्षा में करीब 40 छात्र मौजूद थे। वाटरलू यूनिवर्सिटी ने ट्विटर पर जानकारी दी कि वह जांच में पुलिस की मदद कर रहे हैं और परिसर में मौजूदा लोगों को अब कोई खतरा नहीं है। विश्वविद्यालय ने ट्वीट किया, हेगी हॉल में बुधवार शाम को होने वाली कक्षाएं रद्द कर दी गईं, लेकिन अन्य सभी ‘कैंपस‘ में सामान्य रूप से कक्षाएं हुईं।