नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।इसको लेकर भाजपा ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब महंगाई ज्यादा थी। आज महंगाई कम है। इतना ही नहीं, भाजपा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।
आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज भी मिल रहा है।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल के ट्वीट का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि 9 सालों में भारत लगातार आगे बढ़ा है। मैं राहुल गांधी को याद दिला दूं कि यह वह गठबंधन नहीं है जहां चारा घोटाले, नौकरी के बदले ज़मीन मांगने वाले एक साथ हों, भारत की अर्थव्यवस्था 10वें से 5वें स्थान पर पहुंची है, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिला है। उन्होंन कहा कि वे महंगाई की बात करते हैं कांग्रेस के कार्यकाल में डबल डिजिट में महंगाई थी यहां तो सिंगल डिजिट में भी आधी है।