बकरीद को लेकर यूपी पुलिस अर्लट मोड़ पर, योगी ने की समीक्षा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों की तैयारियों को लेकर समीक्षा की और कई बड़े दिशा-निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही बकरीद को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस अर्लट मोड पर है। SDG, कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि हमने संवेदनशील जगहों को चिह्नित किया है।

असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए PAC की 238 कंपनियां, SDRF, CAPF की कंपनियां और अंडर ट्रेनिंग उपनिरीक्षकों को तैनात किया गया है।
योगी आदित्यानाथ ने कहा कि सोमवार पूजन का भी विशेष महत्व है। इससे पूर्व 29 जून को बकरीद मनायी जाएगी। स्पष्ट है कि कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है। अतः हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की खरीद-बिक्री न हो। उन्होंने कहा कि विगत दिनों रमजान माह और ईद के अवसर पर धार्मिक कार्यों से यातायात प्रभावित नहीं हुआ, इस प्रयास की पूरे देश में सराहना हुई है।

Leave a Reply