नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार की राजधानी पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के खिलाफ विपक्ष की यह एकजुटता देश को नयी दिशा देगी।
खड़गे ने ट्वीट किया,”संविधान और लोकतंत्र की रक्षा हमारा एकमात्र दायित्व है। देश को एक नयी दिशा देने के लिए हमारी बैठक।” इस बीच कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “भारत जोड़ो की हवा चल पड़ी है। अब देशभर में इसका असर दिखेगा।
देश तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ हम एकजुटता से लड़ेंगे।” गौरतलब है कि पटना में आज 15 विपक्षी दलों के 27 नेताओं की बैठक हुई जिसमें वर्ष 2024 के आम चुनाव में भाजपा के विरुद्ध रणनीति बनाने पर चर्चा की गई।
विपक्षी एकता के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही इस बैठक के बाद विपक्षी दलों की अगली बैठक जल्द ही शिमला में आयोजित किए जाने की संभावना है।