उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरी कार, 9 मरे, दो गंभीर

देहरादून।  पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी ब्लॉक में एक कार के 600 मीटर गहरी खाई में गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद 9 लोगों को कुछ लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।कुमाऊं के आईजी नीलेश भरणे ने कहा, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दुर्घटनास्थल पर मौजूद है।

पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि एसडीआरएफ की एक टीम को मौके पर भेजा गया है, लेकिन बचावकर्मी अभी तक घाटी में पीड़ितों तक नहीं पहुंच पाए हैं। डीडीहाट के एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 7:30 बजे हुई जब बागेश्वर जिले के सामा गांव के तीर्थयात्री होकरा में कोकिला देवी मंदिर जा रहे थे।

मृतकों के विवरण

1) किशन सिंह पुत्र खुशाल सिंह, उम्र 64 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
2) धर्म सिंह पुत्र पदम् सिंह , उम्र 69 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
3) कुंदन सिंह पुत्र श्री खीम सिंह, उम्र 58 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
4) निशा पत्नी उमेश सिंह उम्र 24 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
5) उमेश सिंह पुत्र कुंदन सिंह उम्र 28 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
6) शंकर सिंह पुत्र प्रताप सिंह उम्र 42 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
7) महेश सिंह पुत्र मोहन सिंह उम्र 35 वर्ष (चालक) भनार, कपकोट
8) सुंदर सिंह पुत्र खुशाल सिंह उम्र 37 वर्ष, शामा, बागेश्वर
9) खुशाल सिंह पुत्र उदय सिंह उम्र 64 वर्ष, भनार, बागेश्वर
10) दान सिंह पुत्र मंगल सिंह उम्र 52 वर्ष , भनार, बागेश्वर

Leave a Reply