राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन की उम्मीद ना करें कांग्रेस: ममता

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक बवाल जारी है। विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा को लेकर आरोप लगाए हैं। इन सब के बीच आज ममता बनर्जी ने पूरे मामले पर पलटवार किया है।

ममता बनर्जी ने साफ तौर पर कह दिया है कि कांग्रेस अगर राज्य में भाजपा और सीपीआईएम का सहयोग करती है तो हमसे राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन की उम्मीद ना करें।

दक्षिण 24 परगना में ममता बनर्जी ने कहा कि आज जो लोग बोल रहे हैं कि बंगाल में शांति नहीं है, मैं उनसे पूछती हूं कि CPI(M) के राज में कौनसी शांति थी।

कांग्रेस तो बहुत राज्यों में रही है, वे संसद में हमारा सहयोग चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के खिलाफ उनका साथ देने को तैयार हैं लेकिन CPI(M) से हाथ मिलाने के बाद आप बंगाल में हमसे सहयोग मांगने न आएं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज आप(कांग्रेस, CPI(M), भाजपा) बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं लेकिन जब आप सत्ता में थे तब आपकी क्षमता सिर्फ लोगों को मारने की थी। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस, CPI(M), भाजपा सब साथ हैं।

नामांकन के दौरान भांगर के MLA ने गुंडागर्दी की। क्या आपको एक MLA होकर ऐसा करते हुए शर्म नहीं आई?

Leave a Reply