श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में विश्वप्रसिद्ध गुलमर्ग रिजॉर्ट में एक गोंडोला केबल कार में तकनीकी खराबी के कारण फंसे करीब 250 पर्यटकों को पुलिस ने शुक्रवार को बचा लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पर्यटकों का समूह गुरुवार की शाम अफरवत जाने के लिए गोंडोला केबल कार में सवार था। इसी दौरान उसमें तकनीकी खराबी आ गई और वे बीच में फंस गये।
गुलमर्ग पुलिस की बचाव टीम ने गोंडोला कार कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। रात भर की कड़ी मशक्कत के बाद बचाव टीम ने फंसे हुए पर्यटकों को बचाया और उन्हें गुलमर्ग बेस पर सुरक्षित वापस लाया। पर्यटकों ने समय पर मदद के लिए बारामूला पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि गुलमर्ग गंडोला को एशिया की सबसे ऊंची और लंबी केबल कार परियोजनाओं में गिना जाता है। संबधित अधिकारियों ने बताया कि यह घटना वीरवार की देर शाम को हुई है। गंडोला की सैर का आनंद लेते हुए लगभग 250 पर्यटक अफरवट पर पहुंचे। शाम को जब इनके लौटने का समय हुआ तो केबल कार में तकनीकी खराबी आ गई।
अफरवट पर पर्यटकों के इतनी ज्यादा संख्या में ठहरने की कोई सुरक्षित सुविधा भी नहीं है और वहां ठंड बढ़ने के कारण ऑक्सीजन की कमी के कारण पर्यटकों की हालत भी बिगड़ रही थी। लेकिन रात भर चले बचाव अभियान आज तड़के समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस दल ने कई पर्यटकों को अफरवट में ही चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई। इस बीच, केबल कार परियोजना प्रशासन ने गंडोला में आयी तकनीकी खराबी के कारणों और समय पर उसे ठीक न कर पाने के पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है।