कोयला चोरी मामले में ईडी ने रुजिरा से चार घंटे तक की पूछताछ

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला चोरी मामले में बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से करीब चार घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं के पास रुजिरा से पूछताछ के लिए तीन पृष्ठों की एक प्रश्नावली थी। रुजिरा दोपहर करीब 12.40 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचीं।
ईडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उनसे विदेशी बैंकों में कुछ खातों के बारे में पूछताछ की गई। उनका बयान दर्ज किया गया।’’ रुजिरा से ईडी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ किये जाने के बारे में पूछे जाने पर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, ‘‘रहने दीजिए, यह मेरा पारिवारिक मामला है और मैं इस बारे में नहीं बोलना चाहती। रुजिरा परिपक्व महिला है। जरूरत पड़ने पर वह इस बारे में बात करेगी।’’
रुजिरा को सोमवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाने वाली उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया था। रुजिरा के साथ उनके दोनों बच्चे भी थे। उन्हें आठ जून को पूर्वाह्न 11 बजे ईडी के समक्ष पेश होने का नोटिस थमाया गया था। हालांकि, वह अपने वकील के साथ दोपहर करीब 12.40 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचीं। वह पूछताछ के बाद ईडी के दफ्तर से शाम के करीब चार बजकर 20 मिनट पर निकली।

मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक ने आरोप लगाया कि उनके परिवार को परेशान करने का मकसद पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले उनके जनसंपर्क अभियान को रोकना है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply