लिव-इन पार्टनर की हत्या कर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर कुकर में उबाल आवारा कुत्तों को खिला देता था आरोपी

मुंबई में लिव-इन पार्टनर की हत्या कर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर कुकर में उबाल आवारा कुत्तों को खिला देता था। इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब आरोपी के घर से बदबू आने लगी। शिकायत पर पहुंची पुलिस घर के अंदर घुसते ही हैरान रह गई ।

पुलिस को घर के अंदर से खून से भरी बाल्टियां मिली, जिसमें महिला के शरीर के कई टुकड़े पड़े थे। हॉल में तीन पेड़ काटने वाली मशीन पड़ी थी। वहीं बेडरूम में ढेर सारी काली पॉलीथीन बिखरी पड़ी थी। पुलिस को रूम से ढेर सारे एयर फ्रेशनर भी मिले हैं। यह सनसनीखेज वारदात मुंबई के मीरा रोड से सामने आया है।

आरोपी का नाम मनोज साने (56वर्ष) और मृतका सरस्वती देवी (32 वर्ष) है। दोनों लिव इन में रहते थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
इस जघन्य हत्याकांड की जांच पुलिस कई एंगल से कर रही है। पूछताछ में कई अहम राज सामने आ सकते हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या 3-4 दिन पहले की गई है।

फिलहाल शव के टुकड़ों को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फ्लैट से अन्य सबूत भी इकट्ठा किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अधिक जानकारी सामने आ सकेगी।
डीसीपी जयंत बाजबाले का कहना है कि घर से बदबू आने पर इसका खुलासा हुआ। अभी जो जानकारी मिली है उसके अनुसार आरोपी मनोज बोरीवली एरिया में दुकान चलाता है। उसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply