अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी दोषी

वाराणसी। अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया गया है। दोपहर दो बजे के बाद इसको लेकर अदालत सजा सुनाएगी।

ये हत्याकांड साल 1991 में हुआ था। तकरीबन 32 साल पुराने मामले में अब दोष सिद्ध हो गया है। इस मामले में पूर्व में एमपीएमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी।

कांग्रेस नेता अवधेश राय की दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनके घर के सामने  बीच सड़क पर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में वादी और गवाह उनके भाई कांग्रेस नेता अजय राय हैं। अदालत परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। आसपास के इलाके में भारी फोर्स तैनात है।

Leave a Reply