चेन्नई सुपर किंग्स को मिला 20 करोड़ का इनाम

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का खिताब जीत लिया है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के आखिरी गेंद पर विजयी चौके के साथ चेन्नई महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5वीं बार चैंपियन बनीं।

मैच का नतीजा निकालने में 20 घंटे से ज्यादा का समय लग गया, लेकिन अंत में चेन्नई ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत गुजरात को 5 विकेट से हरा दिया। साथ ही विजेता व उपविजेता टीमों पर पुरस्कारों की बौछार की गई। फाइनल मैच में 25 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी के लिए डेवन कॉनवे को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का खिताब जीतकर 20 करोड़ रुपए का इनाम जीता। साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम को उपविजेता पद के लिए 12.5 करोड़ रुपए मिले। तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपए मिले, जबकि चौथे स्थान पर रही लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम को 6.5 करोड़ रुपए मिले

Leave a Reply