जयपुर। योग गुरु रामदेव ने नयी दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों के समर्थन में बोलते हुए कहा है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को जेल भेज दिया जाना चाहिए। रामदेव ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप शर्मनाक हैं।
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक तथा एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट सहित कई पहलवान पिछले कई दिनों से जंतर-मंतर पर सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
वे डब्ल्यूएफआई प्रमुख पर यह आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं कि उन्होंने एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है।
दिल्ली पुलिस ने सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं, जिनमें से एक यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत एक नाबालिग पहलवान की शिकायत पर दर्ज की गई है। हालांकि, सिंह के खिलाफ कोई भी ठोस कदम उठाया जाना बाकी है, क्योंकि जांच अभी भी जारी है।