नई दिल्ली। जापान के हिरोशिमा में इसी सप्ताह क्वाड समूह के नेताओं की बैठक होने की संभावना है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज हिस्सा लेंगे । विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विदेश सचिव क्वात्रा ने संवाददाताओं को बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई की सुबह जापान यात्रा पर रवाना होंगे और जापानी शहर हिरोशिमा जायेंगे जहां वे दुनिया की विकसित अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के समूह जी-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा कि जापान की यात्रा के दौरान क्वाड समूह के नेताओं की बैठक आयोजित करने की योजना है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा देश में उत्पन्न गंभीर आर्थिक संकट पर ध्यान केंद्रित करने के मकसद से अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा को स्थगित करने के कारण सिडनी में प्रस्तावित क्वाड देशों के नेताओं की बैठक रद्द कर दी गई है।
हिरोशिमा में क्वाड नेताओं की प्रस्तावित बैठक संबंधी एक प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर विदेश सचिव ने बताया, जब भी क्वाड समूह के नेता मिलते हैं, तब वह क्वाड की बैठक होती है। उन्होंने कहा कि सिडनी में निर्धारित बैठक जिन कारणों से नहीं हो रही है, इसकी जानकारी आप सभी को है और हिरोशिमा में चारों नेताओं की मौजूदगी का लाभ उठाते हुए वहां यह बैठक आयोजित करने की योजना है।