प्रियंका गांधी को PM चेहरा घोषित करने की मांग

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता की भी कवायद जारी है। कई दल विपक्ष को एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ने की अपील कर चुके हैं। इन सब के बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान सामने आया है। उनका यह बयान प्रियंका गांधी को लेकर है।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि अगर विपक्ष को 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को हराना है तो उसे एक ऐसा बड़ा चेहरा सामने लाना होगा जो लोकप्रिय, विश्वसनीय और स्वीकार्य हो।

इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने साफ तौर पर कहा दिया कि मुझे लगता है कि प्रियंका गांधी से अधिक लोकप्रिय, स्वीकार्य और विश्वसनीय कोई नेता नहीं है। उन्होंने कहा कि मैकरना चाहता हूं। राहुल गांधी पर बोलते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा कि वो इस समय तपस्वी की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे को दूर करने के लिए सूरज चाहिए। बूझे हुए चिरागों से रोशनी नहीं होती। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव पूरी तरह से चेहरे पर होगा।

Leave a Reply