बेंगलुरु। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी के शिवकुमार ने कहा है कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के नतीजे एक नयी शुरुआत करेंगे और ये 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए दरवाजा खोलेंगे।
शिवकुमार ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत की संभावनाओं को लेकर उत्साहित नजर आए। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस 224 सदस्यीय विधानसभा में 141 सीट पर जीत हासिल करेगी।
उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इन चुनावों में हार के डर से राज्य में प्रचार के लिए अपने पूरे केंद्रीय नेतृत्व को तैनात कर दिया है। उन्होंने कहा कि दक्षिणी राज्य में ‘मोदी फैक्टर’ काम नहीं करेगा और यहां लोगों का पूरा ध्यान स्थानीय एवं विकास संबंधी मुद्दों पर केंद्रित है। शिवकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर उनके और विपक्ष के नेता सिद्धरमैया के बीच कोई झगड़ा नहीं है और अब एकमात्र उद्देश्य चुनाव में भाजपा को हराना एवं कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना है।