नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर संविधान के बुनियादी ढांचे पर लगातार हमले करने का आरोप लगाया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘केशवानंद भारती मामले में उच्चतम न्यायालय के उस ऐतिहासिक फैसले की आज 50वीं वर्षगांठ है, जिसने हमारे संविधान की ‘मूल संरचना’ के सिद्धांत को निर्धारित किया। मोदी सरकार निःसंदेह उस मूल संरचना पर हर तरह से लगातार हमले कर रही है।’’उच्चतम न्यायालय ने ऐतिहासिक केशवानंद भारती मामले से जुड़ी दलीलों, लिखित प्रतिवेदनों और फैसले की जानकारी मुहैया कराने वाला एक वेब पेज सोमवार को लोगों, विशेष रूप से शोधकर्ताओं के लिए शुरू किया। संविधान के ‘मूल ढांचे’ की अहम अवधारणा पेश करने वाले इस मामले पर सुनाए गए फैसले को 24 अप्रैल को 50 वर्ष पूरे हो गए।
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने कहा, ‘‘हमने एक वेब पेज विशेष रूप से तैयार किया है, जिसमें केशवानंद भारती मामले से संबंधित सभी लिखित प्रतिवेदन और अन्य जानकारी हैं, ताकि विश्व भर के शोधकर्ता इसे पढ़ सकें।’’ इस मामले में फैसला 50 साल पहले यानी 24 अप्रैल, 1973 को सुनाया गया था। अदालत कक्ष में मौजूद वकीलों ने इस कदम की सराहना की और कहा कि इससे कानून शोधकर्ताओं, छात्रों और वकीलों को काफी मदद मिलेगी।