भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश के रीवा पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के (पीएमएवाई-ग्रामीण) 4.11 लाख लाभार्थी के गृह प्रवेश कार्यक्रम सहित कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं जबकि देश में आम चुनाव 2024 में होने हैं।
एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश में “गृह प्रवेशम” कार्यक्रम में पीएमएवाई (ग्रामीण) के 4.11 लाख लाभार्थियों को अपना घर प्रधानमंत्री के हाथों मिलेगा। बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री रीवा संभाग में 7,573 करोड़ रुपये की विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर मोदी मध्य प्रदेश में रेल नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण, कोटा-बीना खंड पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण, छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला किला रेलखंड को अमान परिवर्तन और विद्युतीकरण, बिड़ला नगर-उड़ी मोड़ किलो और महोबा-खजुराहो-उदयपुरा रेलखंड विद्युतीकरण सहित कई रेल परियोजनाओं को समर्पित करेंगे।