प्रयागराज। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्याकांड में सीजेएम कोर्ट ने तीनों आरोपियों को चार दिन की कस्टडी रिमांड पर भेजा है। एसआईटी की तरफ से कोर्ट से सात दिनों की रिमांड माँगी गई थी। फिलहाल छावनी बनी प्रयागराज रिजर्व पुलिस लाइन में आरोपियों को रखा गया है। इंटेलिजेंस से मिले आरोपियों की हत्या होने के अलर्ट को लेकर पुलिस बेहद सतर्क है।
पुलिस लाइन के सभी गेट लॉक कर दिए गए हैं और वहां आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस लाइन के बाहर और अंदर चार चक्र की सुरक्षा तैनात है। जिसमें पुलिस, पीएसी, आरएएफ समेत कई सुरक्षा एजेंसियों के जवान शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम तीनों आरोपियों से हत्याकांड के लिए हथियार मिलने से लेकर साजिश रचने तक के सभी पहलुओं पर पूछताछ करेगी। साथ ही पुलिस पूरे हत्याकांड के सीन को दोहराएगी। कारन है कि इस हत्याकांड में पुलिस की भूमिका को लेकर भी सवाल उठे हैं,जिसका जवाब तलाशा जाएगा।