नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने केंद्र पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) वित्तीय विशेषज्ञों के सुझाव के विपरीत अडाणी की कंपनियों में अपना निवेश जारी रख रहा है। संजय सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र पर आरोप लगाया कि अडाणी की कंपनियों में निवेश करने के लिए सरकार नागरिकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ और उनके पैसे का इस्तेमाल कर रही है।
आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, भूपेंद्र यादव के नेतृत्व वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) बोर्ड ने वित्तीय विशेषज्ञों द्वारा ऐसा न करने की चेतावनी देने के बावजूद अडाणी की कंपनियों में अपना निवेश जारी रखने का फैसला किया है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने अडाणी और उनके भ्रष्टाचार को उजागर किया है, और फिर भी केंद्र उनकी कंपनियों में निवेश करना जारी रखे हुए है। केंद्र सरकार नागरिकों के भविष्य और उनके भविष्य निधि (पीएफ) के साथ खिलवाड़ कर रही है। गौरतलब है कि विपक्ष अडाणी समूह के खिलाफ कॉर्पोरेट धोखाधड़ी और स्टॉक की कीमतों में हेरफेर के आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग कर रहा है।