वैश्विक बाजारों में तेजी, फिर भी गिरा शेयर बाजार 

मुंबई । वैश्विक बाजारों में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, यूटिलिटीज, रियल्टी, पावर और तेल एवं गैस समेत 16 समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार पिछले दिवस की तेजी गंवाकर गिरावट पर बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40.14 अंक उतरकर 57613.72 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 34 अंक फिसलकर 16951.70 अंक पर आ गया।

इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.42 प्रतिशत टूटकर 23,446.74 अंक और स्मॉलकैप 0.79 प्रतिशत टूटकर 26,159.03 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3644 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2502 में बिकवाली जबकि 1042 में लिवाली हुई वहीं 100 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इसी तरह एनएसई में 32 कंपनियां लाल जबकि 17 हरे निशान पर रहीं वहीं एक के भाव स्थिर रहे। विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में बैंक संकट एक ऐसा मुद्दा है जिसने अमेरिका में संपूर्ण बैकिंग प्रणाली को लेकर चिंता पैदा कर दी है।

अमेरिकी फेड रिजर्व की एफओएमसी बैठक के बाद बाजार फेड रिजर्व और अमेरिकी प्रशासन से कुछ ठोस रोडमैप की उम्मीद कर रहा था लेकिन इसके बजाय अमेरिकी केंद्रीय बैंक और अमेरिकी प्रशासन क्रिया-प्रतिक्रिया के विवाद में लिप्त नजर आया। इसका असर बाजार पर पड़ा है।

इससे बीएसई के 16 समूह लुढ़क गया। इस दौरान दूरसंचार 1.60, रियल्टी 1.17, यूटिलिटीज 1.06, कमोडिटीज 0.89, सीडी 0.77, ऊर्जा 0.39, एफएमसीजी 0.42, हेल्थकेयर 0.26, इंडस्ट्रियल्स 0.61, आईटी 0.85, आॅटो 0.83, कैपिटल गुड्स 0.78, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.35, तेल एवं गैस 0.95, पावर 0.96 और टेक समूह के शेयर 0.94 प्रतिशत लुढ़क गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.16, जर्मनी का डैक्स 0.10, जापान का निक्केई 0.15 और हांगकांग का हैंगसेंग 1.11 प्रतिशत चढ़ गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.19 में प्रतिशत की गिरावट रही।

Leave a Reply