भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, विजय संकल्प यात्रा रद्द

दावणगेरे। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद पार्टी ने सोमवार को अपनी विजय संकल्प यात्रा रद्द कर दी। भाजपा के दागी विधायक मदल विरुपाक्षप्पा समेत टिकट के आकांक्षी भाजपा नेताओं के अनुशासनहीन समर्थकों ने कथित रूप से भाजपा विधायक एमपी रेणुकाचार्य और सांसद जीएम सिद्धेश्वर की कारों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।

घटनास्थल पर पहले से मौजूद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और दोनों भाजपा नेताओं की कारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद की। विरुपाक्षप्पा के बेटे ने भी भाजपा नेता शिवकुमार के साथ कथित रूप से विधायक की टिकट को लेकर झड़प की।

भाजपा के विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत 01 मार्च को पूरे राज्य में चार अलग-अलग दिशाओं में हुई और यह चामराजनगर, बीदर, बेलगावी और बेंगलुरु सहित कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मार्च को दावणगेरे में इस यात्रा के समापन समारोह में शामिल हो सकते हैं। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

Leave a Reply