सोने के बिस्कुट के साथ संदिग्ध गिरफ्तार 

नैनीताल । उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर पुलिस ने नेपाल सीमा पर सोने के बिस्कुट के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। उसे कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को झनकईया पुलिस की ओर से एसएसबी नारायण नगर के साथ मिल कर नेपाल सीमा पर जांच अभियान चलाया जा रहा था।

इसी दौरान संदिग्ध टेकचंद निवासी खाली महुवट, थाना झनकइया को रोका और उसकी तलाशी के दौरान 100 ग्राम सोने के बिस्कुट बरामद किया। संदिग्ध ने बताया कि वह झनकइया का निवासी है और दुबई में काम करता है। वह बरामद बिस्कुट को वहीं से लेकर आया है। पुलिस टीम ने उसे आगे की कार्रवाई के लिये कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है।

Leave a Reply