शक्तिकांत दास ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को 2023 के लिए ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बृहस्पतिवार को उन्हें बधाई दी और कहा कि यह देश के लिए बहुत गर्व की बात है।

अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन केंद्रीय बैंकिंग ने कोरोना वायरस महामारी और यूक्रेन युद्ध के उथल-पुथल वाले दौर में वित्तीय बाजार की अगुवाई करने के लिए दास को यह पुरस्कार दिया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “यह हमारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास को केंद्रीय बैंकिंग पुरस्कार 2023 में ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
उन्हें बधाई।” प्रकाशन ने दास को यह पुरस्कार देते हुए कहा कि दिसंबर 2019 में उन्हें अपनी नियुक्ति के बाद से कई बाधाओं का सामना करना पड़ा तथा कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी दो प्रमुख चुनौतियों के बीच दास ने बेहतरीन काम किया। आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन वर्ष 2015 में देश की ओर से पहली बार इस पुरस्कार से सम्मानित हुए थे।

Leave a Reply