उत्तराखंड: पर्यटन सीजन से पहले दुरुस्त होगी सड़कें

पर्यटन सीजन से पहले जिले की सभी प्रमुख सड़कों को चकाचक कर दिया जाएगा। ऐसी 15 प्रमुख सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए जिला अधिकारी धीराज गर्ब्याल ने आदेश जारी कर दिए हैं। मरम्मत की स्वीकृति के साथ लोक निर्माण विभाग को हर सड़क के लिए अलग-अलग बजट भी आवंटित कर दिया गया है।

जानकारी देते हुए जिला अधिकारी ने बताया कि जिले की प्रमुख सड़कों में नैनीताल-कालाढूंगी-बाजपुर-दोराहा मोटर मार्ग 375.67 लाख तथा भवाली-नैनीताल-किलबरीटांकी-पंगोट मोटर मार्ग 69.94 लाख काठगोदाम-हैड़ाखान-सेमलिया बैंड मोटर मार्ग 328.43 लाख और अमृतपुर-बानना बबियाड मोटर मार्ग 112.50 लाख से नवीनीकृत होंगे।

इसी तरह खुटानी-भवाली-धानाचुली ओखलकांडा-खन्स्यु-पतलोट मोटर मार्ग 385.28 लाख, गर्जिया-बेतालघाट-खैरना-सुयालबाडी-भटेलिया-मुक्तेश्वर मोटर मार्ग 765.85 लाख, बेतालघाट-भतरौजखान-तौराड मोटर मार्ग 80.25 लाख और लक्ष्मीखान-तल्ला रामगढ़-नथुआखान-प्यूडा-क्वारब मोटर मार्ग को 306.15 लाख रुपए की लागत से संवारा जाएगा।

इसके अलावा रामनगर निर्माण खंड में रामनगर-भण्डारपानी-अमगड़ी-बोहराकोट-ओखलढुंगा-तल्ली सेठी-बेतालघाट-रतौड़ा-भुजान-विशालकोट-जीना-रिची-बिल्लेख मोटर मार्ग 196.93 लाख, गर्जिया- बेतालघाट-खैरना भटेलिया, ओडाखान-मुक्तेश्वर मार्ग 131.29 लाख और नैनीताल-कालाढूंगी-बाजपुर मोटर मार्ग 138.96 लाख, सरदार नगर-केशोवाला-बन्नाखेड़ा-बैलपड़ाव-कालाढूंगी-कोटाबाग मार्ग 81.81 लाख से गड्ढा मुक्त होंगे।

Leave a Reply