अफगानिस्तान के मजार ए शरीफ शहर में भीषण बम ब्लास्ट

काबुल। अफगानिस्तान के मजार ए शरीफ शहर में गुरुवार को भीषण बम ब्लास्ट हुआ है। इसमें तालिबानी गवर्नर समेत तीन की मौत हो गई है। तालिबान पुलिस के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट गवर्नर के दफ्तर में हुआ। गौरतलब है कि अब तक इस बम धमाके की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

इधर, पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जनगणना टीम की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस वैन पर बुधवार को हुए आतंकवादी हमले में एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल जिले में अज्ञात आतंकवादियों ने जनगणना टीम की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस वैन पर गोलीबारी की। अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी के बाद आतंकवादी घटनास्थल से फरार हो गए। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में व्यापक तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों बताया कि घायल सुरक्षा अधिकारियों को डेरा इस्माइल के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान ने एक मार्च को अपनी पहली डिजिटल जनसंख्या एवं आवास जनगणना शुरू की थी। देश का सांख्यिकी ब्यूरो कड़ी सुरक्षा के बीच जनगणना करा रहा है।

Leave a Reply