इस्लामाबाद । पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को एक आत्मघाती हमले में नौ सुरक्षाकर्मी मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गए। सिबी जिला के पुलिस अधिकारी यूसुफ करीम भानघर ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह घटना बोलन जिले में हुई।
हमलावर ने सिबी जिले सीमा क्षेत्र में बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी अर्धसैनिक बल के ट्रक में विस्फोटक से लदी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी। भानघर ने कहा, ‘‘ट्रक में सवार 22 जवानों को हमलावर ने फ्लाईओवर के पास निशाना बनाया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
क्षेत्र में घटना के बारे में अलर्ट जारी करते हुए सिबी और बोलन जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि बात की जांच की जा रही कि हमलावर को सैनिकों की आवाजाही के बारे में जानकारी कैसे मिली। उन्होंने कहा कि घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से दो की हालत गंभीर है। अभी तक किसी आतंकवादी संगठन या समूह ने हमले का दावा नहीं किया है।