नयी दिल्ली। नौसेना के शीर्ष कमांडरो का सम्मेलन शुरु हो रहा है और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आई एन एस विक्रांत पर कमांडरों को संबोधित करेंगे। यह पहला मौका है जब नौसेना के शीर्ष कमांडरों का सम्मेलन समुद्र में हो रहा है और सिंह सम्मेलन के पहले दिन स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर शीर्ष कमांडरों को संबोधित करेंगे।
वर्ष में दो बार होने वाला यह सम्मेलन नौसेना के कमांदरों को महत्त्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दों पर सामरिक तथा सैन्य स्तर पर सरकार में शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा का मंच उपलब्ध कराता है। सम्मेलन के दौरान प्रमुख रक्षा अध्यक्ष , नौसेना प्रमुख, थलसेना प्रमुख और वायु सेना प्रमुख भी शीर्ष कमांडरों को संबोधित करेंगे। इस दौरान नौसेना की संचालन तथा अन्य तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी।