केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को 2023 का पोर्टर पुरस्कार

नयी दिल्ली।  स्वास्थ्य क्षेत्र और विशेष रूप से कोविड प्रबंधन में प्रयासों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पोर्टर पुरस्कार 2023 प्राप्त हुआ है। मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि यूएस एशिया टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट सेंटर और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में 23 और 24 फरवरी को एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण आनलाइन उपस्थित थे।

सम्मेलन का विषय ‘भारतीय अर्थव्यवस्था 2023: नवाचार, प्रतिस्पर्धात्मकता और सामाजिक प्रगति’ रहा। यह पुरस्कार केंद्र सरकार की कोविड-19 के प्रबंधन में अपनाई गई रणनीति, दृष्टिकोण और विभिन्न पक्षधारकों की भागीदारी, विशेष रूप से पीपीई किट बनाने के लिए उद्योग में आशा कार्यकर्ताओं की भागीदारी को मान्यता देता है। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की कोविड प्रबंधन रणनीति बहुत सफल रही है।

पोर्टर पुरस्कार का नाम अर्थशास्त्री, शोधकर्ता, लेखक, सलाहकार, वक्ता एवं शिक्षक माइकल ई. पोर्टर के नाम पर रखा गया है। उन्होंने बाजार प्रतिस्पर्धा और कंपनी रणनीति, आर्थिक विकास, पर्यावरण और स्वास्थ्य सेवा सहित निगमों, अर्थव्यवस्थाओं और समाजों के सामने आने वाली कई सबसे चुनौतीपूर्ण समस्याओं को सहन करने के लिए आर्थिक सिद्धांत और रणनीतिक अवधारणाओं की परिकल्पना की थी।

Leave a Reply