पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का घेराव

किच्छा। तहसील के दस्तावेज लेखकों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का घेराव कर सरकार द्वारा बढ़ाए गए सर्किल रेट को कम कराने से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को देते हुए दस्तावेज लेखकों ने बताया कि किच्छा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शासन द्वारा जारी नवीन सर्किल रेट में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की गई है जिसका आम जनमानस पर अत्यधिक बोझ पड़ रहा है, तहसील क्षेत्र के कुछ गांव में छियासठ लाख रुपए प्रति हेक्टेयर को बढ़ाकर एक करोड़ पचास लाख रुपए प्रति हेक्टेयर किया गया है, बढ़ाए गए सर्किल रेट विगत वर्षो की अपेक्षा अत्यधिक अधिक हैं।

कहा कि आम जनमानस के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से वार्ताकर बढ़ाए गए सर्किल रेट पर पुनर्विचार करें। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने दस्तावेज लेखकों को आश्वस्त किया कि जल्दी ही वह इस विषय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अव्यवहारिक रूप से बढाए गए सर्किल रेट को कम कराने के लिए वार्ता करेंगे।

ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट बसंत बल्लभ पांडे, एडवोकेट प्रगट सिंह, एडवोकेट नंदन जोशी, एडवोकेट जीवन चंद जोशी, एडवोकेट अरविंद कुमार शर्मा, एडवोकेट संदीप कुमार, एडवोकेट सुखबीर सिंह, ब्रजनंदन शर्मा, रुखसाना मलिक, महेश चंद्र सागर, राजाराम, दिनेश कुमार, अनवर अली, गोविंद सिंह टाकुली, सुभाष चंद्र, तेजपाल, स्वतंत्र मिश्रा, मनोज सागर, रेवाराम गंगवार, राजपाल यादव, महेंद्र पाल, देवेंद्र सिंह, सुभाष गुप्ता, मुन्ना पाठक थे।

Leave a Reply