मध्यप्रदेश : बस हादसे में 8 की मृत्यु , एक दर्जन गंभीर घायल

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में सीधी रीवा मार्ग पर एक ट्रक द्वारा कम से कम दो बसों को टक्कर मार देने की वजह से हुए भीषण हादसे में रात्रि साढ़े ग्यारह बजे तक 08 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुयी है और मृतकों की संख्या बढ़ने से इंकार नहीं किया गया है।

कम से कम एक दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालाकि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने 12 लोगों की मृत्यु की बात कही है। आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या 08 बतायी गयी है। बताया गया है कि सीधी जिले से कुछ दूर स्थित सतना जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बसों से ग्रामीण सीधी जिला लौट रहे थे। चुरहट थाना क्षेत्र में मोहनिया टनल क्षेत्र में एक स्थान पर तीन बसों को रोका गया था। इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने बसों में टक्कर मार दी। इस वजह से दो बसें ज्यादा क्षतिग्रस्त हुयीं और एक बस में अपेक्षाकृत कम नुकसान हुआ है।

10 – 10 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दस दस लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने रीवा में घायलों से मिलने के बाद मीडिया से कहा कि गंभीर घायलों को बेहतर उपचार के लिए रीवा के बाहर भेजने की आवश्यकता होगी, तो उसके लिए उन्हें एअरलिफ्ट कर ले जाने की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि हादसा ट्रक का टायर बर्स्ट होने के कारण उसके अनियंत्रित होकर बसों से टकराने की वजह से हुआ।

Leave a Reply