वाशिंगटन। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका द्वारा यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने की संभावना से फिलहाल इंकार किया है। बाइडेन ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को अभी एफ-16 की आवश्यकता नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान कीव द्वारा एफ-16 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति किए जाने के अनुरोध के बाद आया है। उन्होंने साक्षात्कार के दौरान यह भी कहा कि अमेरिका, यूक्रेन को फिलहाल वही सामग्री प्रदान कर रहा है, जिसकी उसे निकट भविष्य में जरूरत पड़ सकती है।