कुलगाम में भूस्खलन से मकान और दुकान क्षतिग्रस्त

श्रीनगर । केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में भूस्खलन से दो रिहायशी मकान और कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

तहसीलदार डी एच पोरा रफी अहमद लोन ने बताया कि नूराबाद के शालमची यारीखाह में भूस्खलन हुआ, जिससे दो रिहायशी घरों और तीन दुकानों को नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि भूस्खलन के कारणर नंदीमार्ग-डीएच पोरा सड़क भी बंद हो गई है।

सड़क से मलबा हटाने के उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया और उन्हें आवश्यक राहत प्रदान की गई है। जिला प्रशासन कुलगाम की स्थिति पर नजर रखे हुए है।

Leave a Reply