गैंगस्टर-टेरर फडिंग मामले में एनआईए ने पीलीभीत के पूरनपुर में मारा छापा

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में  गैंगस्टर-टेरर फडिंग तथा हथियार आपूर्ति गठबंधन मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जिला पीलीभीत के थाना घुघचाई क्षेत्र के गांव अभयपुर माधौपुर गांव में छापेमारी की। एनआईए की टीम सुबह पांच बजे दिलबाग सिंह के यहां पहुंची। बताया गया है कि पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या को लेकर चल रही छापेमारी की कड़ी में सुबह छह बजे एनआईए टीम पीलीभीत पहुचीं थी।

पूरनपुर तहसील के घुघचाई थाना क्षेत्र के माधौपुर गांव में दिलबाग सिंह का बेटा आजाद सिंह हत्या कांड में शामिल था। एनआईए टीम ने गांव पहुचकर घर पर काम करने बाले नौकरों से पूछताछ की। ग्राम वासियों के अनुसार दिलबाग परिवार सहित पंजाब में रहते हैं। यहां उनके फॉर्म हाउस गांव में नौकर समस्त कार्यो की देखरेख करते हैं। जानकारी के मुताबिक आजाद सिंह पुत्र दिलबाग सिंह नेपाल के रास्ते हथियार सप्लाई करने के आरोप में पंजाब जेल में बंद है।

मामले में एक घंटे तक टीम दिलबाग सिंह के नौकर से पूछताछ करती रही। उसके बाद टीम दिल्ली लौट गई। एनआईए की टीम दिल्ली से आज मंगलवार को सुबह 5:00 बजे गाँव में दो दिल्ली के नंबर सहित दो लोकल नंबर की गाड़ियों के साथ यहां पहुंची थी। टीम ने खेत पर काम कर रहे लोगों से भी पूछताछ की थी। अपनी कार्रवाई पूरी करने के बाद एनआईए की टीम वापस दिल्ली लौट गई।

तकरीबन एक घंटे तक एनआईए की टीम ने जांच पड़ताल की। ग्राम वासियों के अनुसार टीम ने पूरे घर को खंगाला इस बीच समान की कुछ तोड़फोड़ भी की। टीम की इस कार्रवाई की पुलिस प्रशासन ने अभी तक किसी प्रकार की पुष्टि नही की। इस सम्बंध में जो भी जानकारी मीडिया को मिली वह वही के ग्रामबासियो से प्राप्त हुई है। एनआईए की टीम क्यो आई और छापेमारी में उसे क्या मिला इन अनबूझे सबालों पर स्थानीय पुलिस के किसी भी अधिकारी ने मीडिया के समक्ष मुंह नही खोला। इस मामले में सिर्फ अधिकारियों ने अनभिज्ञता ही प्रकट की।

Leave a Reply