सहारनपुर। प्रसिद्ध इस्लामिक संस्था दारुल उलूम देवबंद ने दाड़ी कटवाने वाले छात्रों पर रोक लगा दी है। 4 छात्रों को दाढ़ी कटवाने पर निष्कासित कर दिया गया है।
इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद ने अपने छात्रों को दाढ़ी कटवाने पर सख्त सजा के प्रावधान की जानकारी नोटिस चस्पा की है। प्रबंधतंत्र ने नोटिस में कहा है कि यदि कोई छात्र दाढ़ी काटता है तो उसके विरुद्ध निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी।इसी महीने इस इल्जाम में चार छात्रों पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी प्रबंधतंत्र की ओर से नोटिस में दी गई है। हरिद्वारी की ओर से चस्पा नोटिस में छात्रों को अनुशासन में रखने के लिए नसीहत की गई है।
विशेषकर दाढ़ी कटवाने वाले छात्रों को सख्त चेतावनी दी है। नोटिस में कहा गया है कि यदि कोई पुराना छात्र दाढ़ी काटता है तो उसके विरुद्ध सीधे निष्कासन की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।जबकि दाढ़ी कटवा कर संस्था में प्रवेश के लिए आने वाले किसी भी छात्र को दाखिला नहीं दिया जाएगा। बताया गया कि करीब 15 दिन पूर्व दाढ़ी काटने पर दौरे हदीस के चार छात्रों का निष्कासन किया गया है।