देहरादून । नगर निगम के वार्ड नंबर 100 नथुवावाला में सूर्य कॉलोनी से आर्य समाज मंदिर मार्ग तक आने वाली सड़क पर ट्यूबवेल से जुड़ी मेन लाइन में लीकेज ठीक नहीं हो पा रहा।
जिससे रोजाना हजारों लीटर भूजल यूं सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है। यहां भूगर्भीय पर्यावरण को तो नुकसान पहुंचा ही रहा है साथ ही सड़क पर गड्ढे होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
जल संस्थान में पंजीकृत ठेकेदारों के तमाम प्लंबर भी यहां पर लीकेज ठीक करने में सफलता प्राप्त नहीं कर पाए। पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ऋषिकेश ने सूर्य कॉलोनी से आर्य समाज मंदिर तक सड़क निर्माण किया। लेकिन, इस लीकेज वाले हिस्से को छोड़ दिया गया।
यहां पर सिंचाई विभाग ने नहर तो बना दी। लेकिन, अभी लोक निर्माण विभाग ने सड़क नहीं बनाई है। क्योंकि यहां पर लीकेज ठीक नहीं हो पाया है। अब जल संस्थान पहले लीकेज ठीक करेगा फिर लोक निर्माण विभाग को सूचित करेगा। तब जाकर यहां पर लगभग 30 मीटर सड़क जो छोड़ दी गई है बन पाएगी।