जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रही मोदी सरकार : ज्योति रौतेला

देहरादून। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम, भारतीय स्टेट बैंक एवं अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से अपने उद्योगपति मित्र अडानी समूह में जबरदस्ती कराये जा रहे निवेश के खिलाफ प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस नेत्रियां धर्मपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया।

आज महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा अड़ानी समूह को एलआईसी शाखा के बाहर अडानी द्वारा जनता के पैसे की लूट के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला जी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी जिस तरह अडानी मामले पर सदन में चर्चा नहीं कर रहे है उनकी चुप्पी अड़ानी के प्रति उनका प्रेम दिख रहा है मगर हम जनता के पैसों का हिसाब आदरणीय मोदी जी से माँगेंगे संसद में इन प्रश्नों को आदरणीय राहुल गांधी जी उठायेंगे।
प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि केन्द्र सरकार जिस तरह अपने चहेतों की मद्दत कर रही है उससे आर्थिक तंगी व गरीबी को बढ़ा रही है, लगता है मोदी जी गरीबी नहीं बल्कि गरीबों को ही हटाना चाहती है। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, पार्षद उर्मिला थापा ढौड़ियाल, मीना बिष्ट, चंद्र कला नेगी, पुष्पा पाँवार, अनुराधा तिवारी, रेखा ढिंगरा, लक्ष्मी कौशल, बुशरा, चारजोत कौर, सुशीला, रामप्यारी, सर्वेश्वरी, अंजू भारती, ख़ुशी आदि सहित सकड़ों की तादात में महिलायें उपस्थित रही।

Leave a Reply