नयी दिल्ली। पाकिस्तान के बिगड़ते हालात के बीच भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने आज यह कह कर एक विवाद पैदा कर दिया कि एक कमजोर और अस्थिर पाकिस्तान, भारत के हित में नहीं हो सकता है।
रूस के राजदूत ने आज यहां एक ट्वीट में कहा, ‘‘कमजोर पाकिस्तान भारत, अफगानिस्तान के लिए बेहतर नहीं होगा। अलीपोव के ट्वीट को लेकर प्रतिक्रियाएं आने लगीं तो उन्होंने एक अन्य ट्वीट में सफाई देते हुए कहा, मेरा मतलब है कि अस्थिर पाकिस्तान दक्षिण एशियाई क्षेत्र में किसी के भी हित में नहीं है।
एक मजबूत भारत-विरोधी पाकिस्तान किसी के भी हित में नहीं हो सकता है विशेष रूप से भारत के।
रूसी राजदूत के स्पष्टीकरण से यह स्पष्ट नहीं हुआ कि रूस किस तरह के पाकिस्तान को भारत के हित में मानता है और उसकी आतंकवाद की नीति को लेकर रूस के विचार में क्या परिवर्तन आया है अपितु यह जरूर साफ हुआ कि रूस पाकिस्तान की दशा को लेकर बेचैन है।