जोशीमठ में रुका जमीन व मकानों का दरकना , पानी का रिसाव भी घटा

देहरादून । जोशीमठ में भू-धंसाव की वजह से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जमीन और मकानों की दरारों में ठहराव आया है जबकि पानी के रिसाव में भी भारी गिरावट आयी है। दरार वाले भवनों की संख्या स्थिर है।

भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों में 863 भवनों में दरारें आई है। इनमें सें 181 भवन असुरक्षित क्षेत्र में है। जेपी परिसर जोशीमठ में पानी का रिसाव 540 एलपीएम से घटकर शुक्रवार की सुबह केवल 17 एलपीएम हो गया है।

चमोली जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार जोशीमठ नगर क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा वर्तमान में 243 परिवारों के 878 सदस्यों को विभिन्न सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से विस्थापित किया गया है।

जबकि 53 परिवारों के 117 सदस्य किराये पर चले गए है राहत कार्यो के तहत जिला प्रशासन ने 1001 प्रभावितों को 475.73 लाख रुपये की धनराशि वितरित कर दी है। जोशीमठ में सुरक्षा के दृष्टिगत राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो टीमों के 93 जवान तथा एसडीआरएफ की 12 टीमों के 100 जवाना तैनात हैं।

Leave a Reply