देहरादून । पौड़ी जनपद के पुलिस थाना चौकियों में हो रहे निर्माण कार्यों की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्वेता चौबे ने समीक्षा की।
उन्होंने इस दौरान, सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों एवं अधीनस्थों को लम्बित निर्माण कार्यों से सम्बन्धित प्रक्रिया में तेजी लाते हुये लम्बित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के साथ-साथ विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये दिशा निर्देश दिये।
बैठक में अवगत कराया गया कि पुलिस लाईन, पौड़ी में चार आवासीय भवनों का निर्माण कार्य ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिनके दीवारों का कार्य पूर्ण हो चुका है। एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी सदर को उक्त भवनों का निरीक्षण कर स्पष्ठ आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
इसी विभाग द्वारा पुलिस लाईन में पोलनेट के भवन का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। निर्माणदायी संस्था को तत्काल उक्त भवन में पानी एवं विद्युत आपूर्ति करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही, लाइन में ही बनाए जा रहे बहुद्देशीय भवन निर्माण कार्य को तीव्र गति प्रदान करते हुये मजदूरों की संख्या बढ़ाकर क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी को निर्माण कार्य अपने निकट पर्यवेक्षण में करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी ने पुलिस लाईन में कार्यशाला एवं अस्थाई ड्यूटी हेतु संचार कर्मियों के ठहरने हेतु अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य में पाई गयी कमियों/त्रृटियों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित निर्माण इकाई को समुचित दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, थाना पैठाणी में टाइप-02 के चार आवासीय भवन एवं प्रशासनिक भवन की समीक्षा के दौरान उन्होंने आवासीय भवन के पीछे वाली सुरक्षा दीवार के आगणन उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया। इसी तरह थाना थलीसैण के आवासीय एवं प्रशासनिक भवन के निर्माण स्थान पर स्थित चीड़ प्रजाति के आठ वृक्षों के कटान/पातन हेतु क्षेत्राधिकारी सदर को प्रभावी पैरवी कर वन विभाग से समन्वय स्थापित कर, कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने थाना धुमाकोट की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नैनीडाण्डा के प्रशासनिक भवन के चारों ओर तीन फिट सुरक्षा दीवार का निर्माण करने हेतु निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में अनूप काला अपर पुलिस अधीक्षक संचार, प्रेमलाल टम्टा क्षेत्राधिकारी सदर, दामोदर सिंह सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड, विशाल चौहान सहायक अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग, जितेन्द्र चौहान अपर सहायक अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग, कुलविन्द्र सिंह राणा प्रधान लिपिक एवं आरक्षी शरद भवन लिपिक, पुलिस कार्यालय आदि मौजूद थे।