गुलामी की मानसिकता त्याग स्वाधीनता की ओर बढ़ना होगा: भगवती प्रसाद राघव

गांव केंद्रित योजना ही असली भारत का विकास: भोपाल राम टमटा

देहरादून। देवभूमि विचार मंच, प्रज्ञा प्रवाह की चिंतन बैठक का आयोजन किया गया l बौद्धिक मंथन चिंतन बैठक का आयोजन दून विश्वविद्यालय में प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एचसी पुरोहित के आवास पर किया गया l

प्रज्ञा प्रवाह की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तथा उत्तराखंड तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक  भगवती प्रसाद राघव जी के सानिध्य एवं अध्यक्षता में, मुख्य अतिथि थराली विधानसभा के विधायक भोपाल राम टम्टा रहे l

कार्यक्रम में स्व से स्वाधीनता की ओर विषय पर युवाओं की भूमिका के स्वरूप तथा कार्यक्रम चिंतन एवं आकार पर डॉ रवि शरण दिक्षित ने अपने वक्तव्य को रखा l

प्रांत संयोजक भगवती प्रसाद राघवजी ने वृहद विषय तथा स्व चिन्तन जो स्वाधीनता से स्वतंत्रता तक वर्तमान परिवेश में और समाज के सभी क्षेत्रों में इसके महत्व और अपने मूल चिंतन जिसमें भारत की गौरवशाली परंपराएं जो औपनिवेशिक काल में अंग्रेजों द्वारा भ्रमित कर दी गई थी उसको स्वर्ण काल में और प्रभावी ढंग से रखने पर जोर दिया l

जिसमें सामाजिक विषय तथा एकेडमिक विषय को समाज के और बेहतर उत्थान में प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाने पर विचार रखें बैठक में सुप्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉक्टर महेश भट्ट ने उत्तराखंड के विषय डेमोग्राफी ,स्वास्थ्य सेवाओं को इस संदर्भ में और जमीनी स्तर पर जोड़ने पर बल दिया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक  भोपाल राम टम्टा ने शिक्षा को रोजगार परक तथा स्थानीय स्तर पर युवाओं में स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करने पर भी अपने चिंतन को रखा और गांव के विकास को केंद्रित कर योजनाओं के निर्माण पर शोध परक नीति निर्धारण पर जोर दिया।

इस अवसर पर डॉ एच सी पुरोहित ने अपने उद्बोधन में औपनिवेशिक मानसिकता से ऊपर आकर राष्ट्र चिंतन के प्रभाव और भविष्य में संभावनाओं पर अपने बात को रखकर विशेषज्ञों ने उपरोक्त उपभोक्तावाद सहित अन्य विषयों पर भी अपने वक्तव्य को रखा ।

सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रोफेसर डॉक्टर आरपी ममगाई ने समाज के निम्न स्तर में जीवन यापन कर रहे लोगों की भूमिका और उनके सामाजिक स्तर को बढ़ाने पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर मनोज पुरोहित  ब्रजमोहन पैन्यूली, डॉ राजेश भट्ट श्री नरेंद्र लाल, डॉ एम एस गुसाई, डॉक्टर कृष्ण चंद्र मिश्रा, श्रीमती पुरोहित कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद डॉक्टर रवि दीक्षित एवं डॉ राजेश भट्ट ने किया। इस अवसर पर कई विद्वत जन उपस्थित रहे l

Leave a Reply