बृज भूषण सिंह यौन उत्पीड़न मामलाः जांच समिति गठित करने की मांग

नयी दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्लूएफआई) अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने शुक्रवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से संपर्क किया और डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एक जांच समिति गठित करने की मांग की।

आईओए अध्यक्ष पीटी उषा को लिखे पत्र में पहलवानों ने कहा कि उन्हें उनके कई सहयोगियों ने बृज भूषण के हाथों हुए यौन उत्पीड़न के बारे में बताया है। पत्र पर टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया और बजरंग पुनिया समेत पांच पहलवानों के हस्ताक्षर हैं।

शिकायती पत्र में रियो खेलों की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट और दीपक पुनिया ने भी हस्ताक्षर किए हैं। पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई को भंग करने और उसके अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग दोहरायी है।

उन्होंने यह भी मांग की कि डब्लूएफआई के मामलों को चलाने के लिए पहलवानों के परामर्श से एक नयी समिति का गठन किया जाए। गौरतलब है कि देश के दिग्गज पहलवानों ने डब्लूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण सिंह पर युवा खिलाड़यिों के यौन उत्पीड़न और महासंघ की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं। बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई दिग्गज पहलवान जतंर-मतंर पर धरने पर बैठे हैं।

Leave a Reply