हैदराबाद । तुर्की के इस्तांबुल में हैदराबाद के आठवें निजाम नवाब मीर बरकेट अली खान वालाशन मुकर्रम जाह बहादुर का निधन हो गया। वह 89 साल के थे। निजाम बहादुर का जन्म 1933 हुआ था और वह तुर्की चले गए तथा वहीं रह रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार मातृभूमि यानी भारत में हो। इसी के मद्देनजर उनके बच्चों का 17 जनवरी को दिवंगत निजाम के पार्थिव शरीर को लेकर हैदराबाद आने का कार्यक्रम है।
यहां आने पर उनके पार्थिव शरीर को चौमहल्ला पैलेस ले जाया जाएगा और आवश्यक अनुष्ठानों को पूरा करने के बाद आसफ जाही परिवार के मकबरे पर दफनाया जाएगा। तेलंगाना कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद अली शब्बीर ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें आठवें निजाम मीर मुक्कारम के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है।
उन्होंने तेलंगाना सरकार से आधिकारिक अवकाश घोषित करने और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पारिवारिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि मक्का मस्जिद में नमाज ए जनाजा अदा की जाएगी। सं