कोलकाता। कोलकाता एसटीएफ ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े एक और संदिग्ध को मध्य प्रदेश के खंडवा से गिरफ्तार किया है। तीन दिन पहले दो संदिग्धों को हावड़ा जिले से गिरफ्तार किया गया था। इस नये संदिग्ध की पहचान अब्दुल रकीब कुरैशी (33) के रुप की हुई है और इसे खंडावा में एक ठिकाने से उठाया गया।
इससे पहले छह जनवरी को एसटीएफ ने मोहम्मद सद्दाम (28)और सैय्यद अहमद (30) को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्धों से पूछताछ में मध्यप्रदेश के खंडावा में तीसरे लिंक की जानकारी मिलने पर एसटीएफ की टीम मध्यप्रदेश पहुंची थी।
तीसरे संदिग्ध को आवश्यक न्यायिक औपचारिकता के बाद कोलकाता लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी) के पूर्व कार्यकर्ता कुरैशी लगातार सद्दाम और अहमद के संपर्क में था। दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कुरैशी के नाम का खुलासा किया। पूछताछ में पता चला कि पहले गिरफ्तार किए गए ये दोनों आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए स्थानीय युवकों से संपर्क कर रहे थे।