अखिलेश यादव ने कहा – सपा ने हमेशा कांग्रेस का समर्थन किया

इटावा। सपा के राष्ट्रीय पार्टी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुये पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि राहुल चाहें कुछ भी कहें मगर सच्चाई यह है कि सपा ने हमेशा मुश्किल घड़ी में कांग्रेस का समर्थन किया है।

नव वर्ष के मौके पर सैफई में सपा कार्यकर्ताओं को बधाई देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री यादव ने रविवार को कहा कि भाजपा वालों की नीयत कभी साफ नहीं रही और कांग्रेस भी देश के लिये कुछ करना नहीं चाहती है।

राहुल गांधी के सपा को लेकर दिये गये बयान पर उन्होने कहा, सपा राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए बराबर प्रयास कर रही है। आंकड़ों में भले ही हमारी पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा न मिला हो लेकिन जब मध्यप्रदेश में कमलनाथ को मुखमंत्री बनना होता है तो वो हमारे सपा के विधायक को ढूंढ रहे थे,समर्थन मांग रहे थे और हमने उन्हें समर्थन दिया था और उसी वजह से मध्य प्रदेश में उनकी सरकार बनी थी।

उन्होने कहा, महाराष्ट्र में भी हमसे सहयोग और समर्थन मांगा गया। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने हमेशा उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सीटो पर राष्ट्रीय पार्टियों को जिताने का काम किया था। इसलिए कांग्रेस को यह नहीं कहना चाहिए कि सपा राष्ट्रीय पार्टी नहीं है।

निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर अखिलेश ने कहा कि सरकार की नियत कभी साफ नहीं रही, सरकार ने जानबूझ कर चुनाव को उलझाया है क्योंकि वो जनता को फेस नही करना चाहती है। अब दिखावे के लिये आयोग के गठन से कुछ नही होगा।

आयोग ने कहा है कि छह माह में रिपोर्ट देगे लेकिन सरकार के पास तो न्याय विभाग है और वे जानते थे कि क्या करके काम चलाया जा सकता है लेकिन ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया है। पुराना अनुभव बताता है कि कर्नाटक में दो साल में आयोग ने रिपोर्ट दी थी।

सैफई के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रदेश भर से आए पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रविवार को उन्होने कहा, आज नई साल के पहले के दिन संकल्प लेना है। नेताजी ने और डॉ राम मनोहर लोहिया एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को आगे बढ़ाया।

नेता जी ने लगातार संघर्ष कर कर के समाजवादी आंदोलन को यहां तक पहुंचाया है। आज नए वर्ष पर हम सब लोग मिलकर संकल्प लें जो आंदोलन नेता जी ने हम लोगों को हाथ में दिया है। इसको हम लोग आगे बढ़ाने का काम करेंगे। यही सैफई से नेता जी ने जहां से संघर्ष शुरू किया और समाजवादी आंदोलन इतनी ऊंचाई तक पहुंचा है। अब उसे आगे बढ़ाना है।

उन्होने कहा, आज मै यह कह सकता हूं कि देश और समाज की जितनी भी समस्याएं है उनका अगर कोई रास्ता समस्याओं का समाधान के लिए निकालेगा वह समाजवादी आंदोलन ही है और इसके सिवाय कुछ नहीं। आज यहां नव वर्ष पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गुलदस्ता लेकर शुभकामनाएं संदेश देने आए हैं।

हम अपने कार्यकर्ताओं से कहेंगे गुलदस्ता देने का समय हमे 2024 में मिलेगा। असली गुलदस्ता हम लोग लेंगे 2024 में, हम अपने कार्यकर्ताओं से कहेंगे कभी-कभी दूसरी पार्टियों से भी सीखें वहां गुलिस्ता नहीं दिया जाता वहां कुछ और दिया जाता है।

Leave a Reply