केरल में PFI के 28 ठिकानों पर छापेमारी

केरल में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 28 ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी की है। दरअसल इस बात की जानकारी सामने आई थी कि पीएफआई के नेता एक बार फिर से एकजुट होने की तैयारी कर रहे हैं और किसी दूसरे नाम से संगठन बनाने की तैयारी कर रहे हैं, इस जानकारी के बाद एनआईए ने यह छापेमारी की है। एनआईए ने एर्नाकुलम में पीएफआई के 8 ठिकानों और तिरुवनंतपुरम में 6 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी आज सुबह 4 बजे से शुरू हुई है और अभी भी चल रही है।

बता दें कि पीएफआई का गठन 2006 में केरल में हुआ था, पीएफआई ने अपने राजनीतिक विंग की भी शुरुआत की थी और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया नाम से राजनीतिक दल की 2009 में शुरुआत की थी। केरल के बाद पीएफआई देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच गया था। लेकिन केंद्र सरकार ने इसी सासल सितंबर माह में पीएफआई को प्रतिबंधित कर दिया था। इस संगठन पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने इसके खिलाफ यह कार्रवाई की थी। संगठन के कई नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया था।

 

Leave a Reply