नयी दिल्ली । केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले लोगों के लिए कोविड जांच – आरटी पीसीआर अनिवार्य कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार का यह फैसला एक जनवरी 2023 से प्रभावी होगा।
उन्होंने बताया कि चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, और थाईलैंड से भारत आने वाले लोगों को एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी कोविड जांच- आरटी पीसीआर डालनी होगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हवाई अड्डे पर विदेश से आने वाले लोगों की दो प्रतिशत रैंडम जांच जारी रहेगी। केंद्र सरकार ने यह फैसला दुनिया भर में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद उठाया है।