नयी दिल्ली। कांग्रेस के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को राज्य में भारत जोड़ो अभियान (पहाड़ से समुद्र तक) की शुरूआत की।
चौधरी ने कलश में बंगाल की खाड़ी और पवित्र गंगा जल को भरकर और कपिल मुनि आश्रम मंदिर में परंपरागत पूजा अर्चना के बाद हजारों लोगों के साथ भारत जोड़ो यात्रा के बंगाल अभियान का आगाज किया। यह यात्रा उत्तरी 24 परगना जिला के दक्षिणी हिस्से से शुरू हुई और इसका समापन लगभ 800 किलोमीटर दूर सूदुरी उत्तरी हिस्से दार्जिलिंग की पहाड़ियो में होगा।
इस दौरान चौधरी ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस के उच्चस्तरीय नेताओं और हजारों कार्यकर्ताओं तथा लोगों की मौजूदगी में ऐतिहासिक अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर स्थानीय और आम लोगों के बीच गजÞब के उत्साह को देखकर वह अविभूत हो गये। यात्रा में आये लोगों में मुख्य रूप से किसान, मछुआरा समुदाय से जुड़े लोग और समाज के पीड़ति समुदाय के लोग शामिल थे।